NMH NEWS नीमच। जिले में मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों में नीमच सिटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है सिटी पुलिस ने अंतरराज्यीय मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। जिसमें दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभी पांच आरोपी फरार हैं।
सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने जानकारी ने बताया कि नीमच सिटी थाने पर फरियादी प्रेमसुख जैन निवासी विकास नगर 29 जुलाई 2024 को एवं फरियादी विष्णु दास पिता कालिदास बैरागी निवासी धानेरिया खुर्द व लाल नागदा निवासी रेवली देवली ने 12 नवंबर को अलग-अलग रिपोर्ट की। उनके गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्रि में मंदिर में घुसकर दान पत्र का ताला तोड़कर दान पत्र में रखी और मंदिर में चढ़ाए गए छत्र, घंटा, डीजे बॉक्स आदि चोरी कर लिए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मूकबीर की सूचना और तकनीकी साक्ष के आधार पर आरोपी राहुल पिता रमेश बाछड़ा एवं विशाल पिता रमेश बाछड़ा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तो उन्होंने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल किया पुलिस ने आरोपी राहुल बाछड़ा व विशाल बाछड़ा के कब्जे से एक डीजे बॉक्स चांदी का छत्र, एक घंटा और नगदी जप्त की। और बाकी अन्य सामान अपने साथियों के पास आरोपियों ने होना बताया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र व नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र और राजस्थान के निंबाहेड़ा क्षेत्र, रतलाम जिले के मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी दिन में घूम-घूम कर मंदिरों की रेकी करते थे और रात्रि में विकास बाछड़ा की एक वैन में एकत्रित होकर मंदिर में आसपास लगे कैमरे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और जो माल चोरी करते थे वापस में बाट लिया करते थे। पुलिस ने जीरन के सगरग्राम निवासी राहुल पिता रमेश बाछड़ा विशाल पिता रमेश बाछड़ा को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही मंदसौर जिले के नाहरगढ़ निवासी माधु बाछड़ा, विकास बाछड़ा, बंटी बाछड़ा, अशोक बाछड़ा, लाला बाछड़ा फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।