NMH NEWS नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र के ग्राम भाटखेडी से नाबालिग बालक बिना बताये घर से कहीं चला गया था जिसमें तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनासा व थाना प्रभारी मनासा तुरंत टीम गठीत कर बालक को जल्द से जल्द तलाश कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था मनासा थाना प्रभारी एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम ने नाबालिक बालक को तत्काल कार्यवाही करते हुए चंद घंटो मे दस्तयाब किया गया है।
दरअसल 30.08.2024 को थाना मनासा पर फरियादी ओमप्रकाश पिता टेकचंद रेगर उम्र 44 साल नि० भाटखेडी ने रिपोर्ट किया कि उनका नाबालिग बालक घर से बिना बताये कहीं चला गया है सूचना पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर तत्काल अलग अलग टिम बनाकर सीसीटीवी केमरो व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर बालक की तलाश प्रारंभ की गयी सीसीटीवी केमरो की मदद से गुमशुदा बालक जो की बिना बताये घर से उदयपुर चला गया था जिसको पुलिस टीम द्वारा नीमच से सुरक्षित दस्तयाब किया गया है।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकि टीम सउनि० महैश गिरोटीया, प्रआर मनोहर बैरागी, आर पंकज राठोर, आर अनिल धनगर, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन, आर अनिल धाकड, मआर पुर्णीमा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।