भरभड़िया फंटे पर सड़क हादसा, इको वैन को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, वैन में लगी आग, 10 घायल

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच। मंदसौर-निंबाहेड़ा फोर लाइन पर स्थित भरभड़िया फंटे पर गुरुवार की देर रात्रि एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं जिसमें 7 महिला और पुरुष समेत 3 बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है कि इको वेन में सवार लोग रामदेवरा से दर्शन कर नागदा लौट रहे थे इसी दौरान भरभड़िया फंटे पर पिकअप ने इको वेन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चलते वैन में आग लग गई गनीमत रही कि समय रहते सभी को वेन से बाहर निकाल लिया। अन्यथा वह आग की चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी अनुसार नागदा के बरखेड़ा समीप निवासी बंजारा समाज के लोग बाबा रामदेव दर्शन करने राजस्थान के रामदेवरा गए थे लौटते समय केंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे पर गुरुवार की रात में सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। एक पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वेन वन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें आग लग गई। हादसे के कारण में वेन में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीम ममता खेड़ेसीएसपी अभिषेक रंजन, तहसीलदार संजय मालवीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हाल जाना और उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं। वहीं आग लगने की सूचना मिलती फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया है।
Share This Article
Leave a comment