NMH NEWS नीमच। जिले के मानसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मनासा पुलिस ने नकब्जनी व जहरीले अवैध शराब के प्रकरण में फरार कल ₹8000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है इसके बाद मनासा थाना क्षेत्र में 6 अन्य और नकब्जनी के अपराधों भी खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने 5 लाख 35 हजार रुपए की मशरूका बरामद की है।
पुलिस ने जानकारी देते बताया है कि जुलाई 2021 में पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर अवैध जहरीली शराब पर एक कार्रवाई की थी जिसमें आरोपी सुमित पिता सूरज निवासी हांडे पिपलिया फरार हो गया था जिसके ऊपर ₹3000 की इनाम की घोषणा की गई थी। इसी तरह मई 2022 में भी मनासा के कंचन कॉलोनी में चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट मानस थाने पर दर्ज की गई थी जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था आरोपी सुमित पिता सूरज व अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। पुलीस ने दोनो मामलो मे सुमित पिता सूरज निवासी हांडी पिपलिया के ऊपर ₹8000 के इनाम की घोषणा की गई थी पुलिस ने अवैध शराब व नक्बजनी के प्रकरण में फरार सुमित को धर दबोचा। जिसके बाद उसने छह अन्य नकब्जनी की वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है इसके बाद पुलिस ने नवीन पिता पंडा निवासी हांडी पिपलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अश्वनी पिता दिलीप, आर्य पिता सुरेश, शिवम पिता रवि हांडी पिपलिया फरार चल रहे हैं। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 6 अन्य नकब्जनी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से चार जोड़ा चांदी के पाईजब ,तीन कंदोरा, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ बिछिया, एक काकरिया, एक तांबे का घड़ा, दो तेल की केन, एक अल्टो कार और 1 लाख 40 हज़ार रुपए नगदी जप्त की है इसी प्रकार चोरी की वारदातों में कुल 5 लाख 35 हज़ार की सामग्री जप्त की है। जिले से जुडी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में। https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu