नीमच। कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और हत्या की घटना को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है। नीमच में चिकित्सकों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर में मोन रैली निकाली है। और अपना विरोध दर्ज करवाया है। चिकित्सकों ने शहर मोन रैली निकालकर ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अशोक जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और हत्या के विरोध में शहर में मोन रैली निकली है जो भारत माता चौराहा से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई पुनः भारत माता चौराहा पर पहुंची है उसके पश्चात सभी चिकित्सक अपने वाहनों से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम दोषियों पर कार्रवाई और चिकित्सा को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने अपनी ओपीडी बंद रखी है। केवल इमरजेंसी सुविधा चालू रही। इस दौरान नीमच के निजी चिकित्सालय के बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे हैं।