नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिला चिकित्सालय में किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार की शाम को पदभार ग्रहण किया है। इसके बाद आज बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब कलेक्टर हिमांशु चंद्रा नीमच जिला चिकित्सालय में ओचक निरीक्षण किया । चिकित्सालय में निरीक्षण कर कलेक्टर ने सुविधाओं की जानकारी ली है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, सीएमओ दिनेश प्रसाद, सीएमएचओ महेंद्र पाटील, आरएमओ डॉक्टर मनीष यादव, डॉक्टर निरुपमा झा, डॉक्टर लाड़ धाकड़ सहीत अन्य डॉक्टर व जिला चिकित्सालय का स्टाफ मोजूद रहा है। नवागत कलेक्टर सर्वप्रथम ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां पर उन्होंने इमरजेंसी ओपीडी, आईसीयू सेंटर का निरीक्षण किया उसके पश्चात जिला चिकित्सालय में पर्ची सेंटर, सोनो ग्राफी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, महीला रोग ओपीडी, महिला डिलीवरी कक्ष, नवजात बच्चों का आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान नवागत कलेक्टर ने मरीजों से भी चर्चा की।
कलेक्टर को मरीजों के परिजनों ने साइकिल स्टैंड को लेकर आए दीन होते विवाद व चिकित्सलय परिसर में कचरा पात्र नहीं होने के चलते गंदगी फैलने की शिकायत दर्ज करवाई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया है।

खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।

https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

 

Share This Article
Leave a comment