NMH NEWS नीमच। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर निरंतर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मनासा पुलिस ने भी एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित अल्टो कार को जप्त किया है । इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार मनासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार जिसका नंबर आरजे 30 सीबी 1739 है। जिसके माध्यम से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान तरफ जाने वाले रामपुरा रोड पर रणवीर हनुमान मंदिर के यहां पर नाकाबंदी की और अल्टो कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 40 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। जिसकी तस्करी गोपाल पिता भवरलाल निवासी रोईला कला थाना झवर जिला जोधपुर राजस्थान और विजय सिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना उम्र 28 साल निवासी जूना मालाहेड़ा करते हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडाचूरा और अल्टो कार को जप्त कर किया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जप्त किए हैं पुलिस द्वारा जप्त किए गए अल्टो कार, मोबाइल और डोडा चूरा की कीमत करीब ₹400000 हैं। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर डोडाचुरा कहां लाया जा रहा था और कहां से जाया जा रहा था इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।