पानी से निकलकर गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले के रामपुरा तहसील के गांव भमेसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक बाड़े में मगरमच्छ दिखाईं दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू कर उसे गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया।

वीडियो खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ..https://www.instagram.com/nmhnews/reel/C-kCInWy0f8/?igsh=ejhubjltODRsbDZp

दरअसल रामपुर वन परिषद अधिकारी भानुप्रताप सिंह सोलंकी को सूचना मिली थी कि गांव भमेसर में कारू लाल पिता रामचंद्र के बाड़े में बीती रात्रि में मगरमछ घुस आया है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे की कैद में आया। मगरमच्छ की लंबाई 9 फीट और वजन 200 किलो बताया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को गांधी सागर के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया है। मगरमच्छ पकड़ने के रेस्क्यू दल में कैलाश चंद्र राठौर राकेश शर्मा उड़ान रास्ता चालक प्रेम सिंह गॉड एवं राहुल मौर्य सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम एवं ग्रामीण जनों शामिल रहें हैं। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए जुड़े ग्रुप में https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

 

Share This Article
Leave a comment