नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के गांव सिमखेड़ा में रेतम नदी में नहाने गई महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जिसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार निर्मला पति स्वर्गीय सोनू ओड निवासी सिमखेडा अपनी 4 वर्षीय बच्ची को लेकर शनिवार को रेतम नदी पर नहाने गई थी। अचानक महीला पानी में डूबने लगी। तभी उसकी 4 वर्षीय बच्ची ने समीप खेत पर कार्य कर रहें महिला के माता पिता को जानकारी दी। जिसके बाद सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला को नदी से निकाला गया। ओर नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आज रविवार की सुबह नायब तहसीलदार जागृति जाट की मौजूदगी में पैनल से पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम मामले में जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का ससुराल राजस्थान के बांसवाड़ा में था मृतक महिला के पति की 3 वर्ष पहले की मौत हो गई थी जिसके बाद से महिला अपने माता पिता के यहां सिमखेड़ा गांव में निवासरत थी। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW
रेतम नदी में नहाने गई महीला की डूबने से मौत, जिला चिकित्सालय में हुआ पोस्मार्टम, 3 वर्ष पहले पति की हो चुकी मौत
Leave a comment
Leave a comment