NMH NEWS नीमच । जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सुखानंद तीर्थ स्थल पर नीमच के एक यूवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार अठाना के समीप स्थित सुखानंद तीर्थ स्थल पर रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन एक हादसा हुआ है। सुखानंद तीर्थ स्थल पर ऊपर बने सूरजकुंड में डूबने से यूवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नीमच सिटी के सरदार मोहल्ला निवासी जगदीश पिता हरिओम देवरिया नामक युवक अपने भाइयों ओर दोस्तों के साथ सुखानंद तीर्थ स्थल गया था इसी दौरान जब वह सूरजकुंड के यहां पहुंचा इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया हैं। जानकारी में सामने आया हैं कि युवक अपने दोस्तों के साथ घर से बिना बताए घूमने गया था सूचना मिलते ही नीमच जिले की जावद पुलिस और राजस्थान के कनेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। सूरजकुंड में डूबे हुए युवक को गौताखोरो की सहायता से बाहर निकल गया है जिसे राजस्थान क्षेत्र होने के चलते कनेरा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया है जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। राजस्थान पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा खबरें व अपडेट पाने के लिए जुड़े NMH न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu