NMH NEWS नीमच। शहर की कैंट पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है कैंट पुलिस ने चार अंर्तराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल भी जप्त किया।
दरअसल कैंट पुलिस को 27 जुलाई को विकास नगर निवासी फरियादी गुणवंत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेसी पोरवाल टेंक्टर वर्कशॉप के पीछे उसकी बाइक व रोजाना की तरह खड़ी करता है जहां से अज्ञात बदमाश बाइक को चोरी कर ले गए हैं।
इसी प्रकार चौकन्ना बालाजी मंदिर स्टेशन रोड नीमच पर दर्शन करने गए तन्मुख जैन पिता पीसी जैन की भी मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसने भी पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने दोनो मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।दोनों मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। इसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र व तकनीकी सहायता से चार अंर्तराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है इसके बाद चोरों से पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल जप्त की गई है। यह भी पढ़े – नीमच/ घर से स्कूल के लिए निकला 15 वर्षीय बालक, दोपहर तक नहीं पहुंचा स्कूल, फिर स्कूल के पास तालाब में मिला शव, लिंक पर क्लिक कर देखें घटना स्थल के LIVE वीडियो….https://www.instagram.com/reel/C-Alupixv3W/?igsh=MWtoenBwNjYyMGE2cw==
पुलिस ने चार आरोपियों में सेमली ईस्तमुरार निवासी शैलेंद्र उर्फ युवराज सिंह, नीमच सिटी थाना क्षेत्र के बरुखेड़ा निवासी सनी उर्फ आदी माली, छोटी सादड़ी थाना के देवखेड़ा गांव निवासी अजय पिता अमृत राम वैरागी सदर थाना निवासी महेंद्र सिंह पिता कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जप्त किए गए वाहन