खेत पर तार की बाड़ में छोड़ा गया करंट, एक गाय व एक भैंस की मौत, थाने पर हुई शिकायत, कार्रवाई की मांग

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS नीमच/ शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चैनपुरा में एक खेत पर तार की बाड़ में करंट छोड़ने से गाय व भैंस चपेट मे आ गई। जिसमें गाय और भेंस दोनों की मौत हो गई है। उक्त घटना को लेकर बघाना थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। शिकायतकर्ता चैनपुरा निवासी शंकर सिंह पुत्र नवल सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे पिता शुक्रवार सुबह पशु चराने जेके की पड़त भूमि पर गए थे। जहां गोपाल मोरवाल व फतेलाल मेघवाल ने अपने खेत की मेड़ पर लोहे के तारों में करंट छोड़ रखा था। इससे मेरे पशु चरते- चरते उक्त तारों के संपर्क में आ गए। इससे उन्हें करंट लग गया। इससे एक गाय व एक भैंस की मौके पर ही मौत – हो गई। वर्षा होने से करंट जमीन पर भी फैल रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान मेरे पिता को करंट नहीं लगा। मेरे पिता ने पशुओं को मरता देख लोगों को आवाज दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास पशु चरा रहे पशुपालक दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना मेरे पिता ने मुझे दी। इसके बाद बघाना थाने पर पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a comment