NMH NEWS नीमच। पुलिस ने किसानो के खेत से विद्युत मोटर, केबल व कृषि उपकरण चुराने वाले वाली एक गैंग का पर्दाफाश किया है । पुलीस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से खेतों से चोरी किए गए उपकरण के साथ 60 लीटर अवेध शराब भी जब्त की गई है।
दरअसल पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबीर सूचना मिली थीं जिस पर चीताखेडा में नाकाबंदी कर चैकिंग करते छोटो लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 से आरोपी सुरज पिता पारसमल मींणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब व किसानो के खेतो से चोरी किए गए कृषि उपकरण फुव्वारे, स्टाटर, स्वीच, विधुत मोटर के टुटे हुए टुकडे, एक लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 जप्त किये गए है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में जीरन क्षैत्र में अपने साथियो के साथ मिलकर खेतो से कृषि उपकरण चोरी करना व अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण कर तस्करी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है। फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने पर अन्य सम्पत्ति संबंधित प्रकरणो मे पूछताछ कर कार्यवाही की जावेगी। घटना के संबंध में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलीस ने सुरज पिता पारसमल मीणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा थाना जीरन को गिरफ्तार किया है इसके साथ प्रकाश पिता भेरूलाल मीणा नि० धामनिया जागीर, 2-भेरूलाल पिता घनराज मींणा नि० धामनिया जागीर फरार है जिनकी तलाश में पुलीस जुटी हुई है।