NMH NEWS नीमच। शहर में बीते दिनों एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी इस मामले में पुलिस ने प्रबुद्ध भारद्वाज व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही प्रबुद्ध भारद्वाज के खिलाफ शिकायतों का दौर जारी है मंगलवार को भी प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के सदस्यों के साथ दो शिकायतकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अलग-अलग ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी अंकित जायसवाल को दिया है।
ज्ञापन में रमेश मालानी निवासी विकास नगर ने बताया है कि वह प्रॉपर्टी का कार्य करता है इसमें टैगोर मार्ग, बांग्ला नंबर 50 में स्थित दुकान नंबर 15 के खरीदने का अनुबंध 2008 में किया था यह अनुबंध अकीला बाई पत्नी हकीमुद्दीन बाल्टी वाला व उसके परिजनों से अपने भाई मोहनलाल के नाम किया था बंगला बगीचा क्षेत्र में रजिस्ट्रीया रुकी हुई है इसलिए वर्षों तक अनुबंध रुका हुआ है। इसी बीच प्रबुद्ध भारद्वाज ने लाभ कमाने के उद्देश्य से उपरोक्त दुकान को खरीदने की योजना बनाई। दूकान के किरायेदारों को व हम खरीदने वालों को डराया धमकाया गया है जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है। शिकायतकर्ता ने एसपी को रिकॉर्डिंग सहित अन्य सबूत देकर कार्रवाई की मांग की है।
दूसरे मामले में मुस्तफा हुसैन निवासी रिसाला मस्जिद के समीप ने भी एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि विगत 33 वर्षों से बांग्ला नंबर 49 में दो दुकान पर काबिज हैपिछले कुछ माह पहले प्रबुद्ध भारद्वाज का फोन आया था कि यह दुकान हमने खरीद ली है और उसके कुछ दिन बाद ही प्रबुद्ध भारद्वाज व उसके अन्य साथी मेरी दुकान पर पहुंचे और दुकान खाली करने को लेकर डराया धमकाया गया और दुकान की चाबियां छीन ली मुझे और मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके चलते मेंने कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन अब जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने प्रबुद्ध भारद्वाज व उसके साथी अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की उससे मुझे विश्वास हुआ कि मुझे भी न्याय मिलेगा इसलिए वह शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। जइस दौरान नीमच जिले के कई प्रॉपर्टी ब्रोकर भी उपस्थित रहे हैं। नीमच/ विधायक दिलीप सिंह परिहार पर लगे गम्भीर आरोप, किसानों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा, जेसीबी चलाकर फसलों को नष्ट करने के आरोप, क्या है पूरा मामला, लिंक पर क्लिक कर देखें खबर….. https://www.instagram.com/reel/C9xP7uAMAv2/?igsh=YXV6azlieGJrNjNs