उपरेडा गांव में दो पक्षों में हुआ विवाद, एसपी कार्यालय पहुंच एक पक्ष, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस पर लगाए आरोप, मारपीट का वीडियो भी आया सामने

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच । जिले के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उपरेडा गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं इस मामले को लेकर विद्या बाई पति नंदकिशोर पाटीदार अपने परिजनों व कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन एसपी अंकित जायसवाल को दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई है जिसमें पुलिस ने भी आरोपियों को संरक्षण दिया है पुलिस ने केवल सुनील, चैन राम, पहलाद के खिलाफ की कार्रवाई की है जबकि बंसीलाल व उसकी पत्नी कैलाश भाई फूल कुंवर बाई, कन्हैयालाल और मुख्य आरोपी मन्नालाल पिता रामनारायण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि। आरोपियों द्वारा निरंतर विवाद कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन सरवानिया चौकी पुलिस द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है वहीं पीड़ित विद्या बाई ने आवेदन में सरवानिया चौकी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में बयान नहीं लेकर कोरे कागज पर साइन करवाए है। पीड़ित पक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही इस मामले में सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी असलम पठान का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के मारपीट की है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। ओर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a comment