नीमच के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। केंट पुलिस ने मूखबीर की सूचना पर डोडा चूरा से भरी एक पिकअप को जप्त किया है इसके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल नीमच कैंट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोला चूड़ा की तस्करी की जाएगी और। अवैध मादक पदार्थ को मालखेड़ा फंटा, भरभडीया फंटे, जावद फंटे होते हुए राजस्थान भरकर ले जाया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने भरभडीया फंटे पर नाकाबंदी की उसके बाद मंदसौर तरफ से एक एमपी 44 ZC 4362 की नंबर प्लेट लगी पिकअप आई हुई दिखाई दी। पिकअप चालक ने पुलिस को देख पिकअप धिरे कर ली। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलीस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप की तलाशी के दौरान उसमें 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में तीन क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ मिला। जिसे जप्त कर पुलिस ने आरोपी सुनील पिता बंशी लाल पवार निवासी चौथ खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है वही सुनील पवार ने फरार आरोपी का नाम राकेश निवासी जनकपुर बताया है। फिलहाल पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिए।