जावद में हुई साढ़े 3 लाख रुपए की लूट की वारदात का एसपी ने किया खुलासा, छोटी सादड़ी निवासी दो आरोपी हुए गिरफ्तार, नगदी सहित बाइक की जप्त 

Bablu Kiloriya
2 Min Read

नीमच।  जिले के जावद में बीते दिनों मोडी निवासी एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें जावेद पुलिस को सफलता मिली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एसपी अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में वारदात का खुलासा किया है एसपी ने बताया कि मोडी निवासी व्यक्ति 10 जून को अपने साढे तीन लाख रुपए केसीसी करने के लिए स्टेट बैंक लेकर जावद आया था। जो जावद के गांधी चौक से आगे चोपड़ा मिल के सामने पहुंचा जहां पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी की हैंडल पर टंगी रूपों से भरी साढे तीन लाख रुपए की थैली छीन ली और मौके से दोनों बदमाश भाग गए इसके बाद मोडी निवासी नाथूलाल पिता नंदजी धनगर ने जावद थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके बाद तत्काल एसपी अंकित जायसवाल ने जावद पुलिस को लूट की घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देश दिए गए। जावद पुलिस ने तत्काल जावद में ऑपरेशन आई के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की मदद से संदिग्ध बदमाशों की पहचान की और मोटरसाइकिल के नंबर ज्ञात कर साइबर सेल एवं मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के कई जिलों में आरोपियों के छुपने के समस्त संभावित स्थानों पर दबिश दी जिसमें सद्दाम हुसैन पिता इस्माइल खान निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ एवं सोनू उर्फ इस्टयाक पिता रफीक मोहम्मद शेख निवासी छोटी सादड़ी को पकड़ा और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट की गटना करना स्वीकार की। पुलिस ने सद्दाम हुसैन व सोनू उर्फ इश्तयाक शेख से ₹300000 नगदी व घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को जप्त किया है।पुलिस ने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी गण राजस्थान के कई जिलों में लूट की वारदात कर चुके हैं और उसमें भी फरार हैं जिसको लेकर आरोपी गणों का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त कर सभी जगह सूचना प्रेषित की गई है।

Share This Article
Leave a comment