नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू नीमच रोड पर भगवती टोयोटा शोरूम में बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की गई दो टोयोटा कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया है। एडिशनल एसपी ने बताया है कि 10 और 11 दिसंबर की मध्य रात्रि में महू रोड स्थित भगवती टोयोटा शोरूम पर दो कारें चोरी हुई थी। जिसमें फरियादी योगेश पिता रतनलाल यादव की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों तकनीकी माध्यम से आरोपियों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की। जिसके बाद जानकारी मिली की अर्जुन सिंह नामक शातिर वाहन चोर पर नजर रखी गई। जो लोकेंद्र उर्फ बंटी के साथ देखा गया। जिसे गिरफ्तार पर घटना उक्त वाहन उनके कब्जे से जप्त किए गए। तथा आरोपी के द्वारा सदर अपराध की घटना अपने साथी अर्जुन सिंह,शेखर रोहित, मुकेश तथा बंटी मालवीय के साथ घटना करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर आरोपी अर्जुन सिंह पिता सरदार सिंह यादव की कब्जे से चोरी गई टोयटा की हाईराइडर ग्लेजा ब्लू रंग की तथा आरोपी बंटी पीता मायाराम मालवीय के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारुति आर्टिगा जप्त की गई। प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी फूल सिंह परस्ते, सीटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।