नीमच। कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तारीख के दिन जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है। मनासा विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव माधव मारू सोमवार को भव्य वाहन रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है नामांकन दाखिल करने के दौरान माधव मारू के हजारों समर्थक कलेक्टर कार्यालय के बाहर मौजूद रहे हैं।
इसके साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार भी नामांकन रैली में शामिल हुए हैं। माधव मारू ने मिडिया को बताया कि सरकार और उनके द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं। वह जनता को अवगत कराएंगे और इस बार भी जीत का परचम लहराते हुए भाजपा की सरकार बनाएंगे।