BH-Series नंबर प्लेट को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए ये नए नियम

Harish Meena
2 Min Read

BH-Series : आज की पोस्ट में बात करेंगे सरकार का नियम आया सामने देश में एक गाड़ी एक नंबर प्लेट की सोच के साथ बरकरार BH-Series वाले नंबर प्लेट को पिछले कुछ साल पेश किया था। लेकिन उस समय इस नंबर प्लेट के साथ रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल देश की रक्षा करने वाले ,राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को ही दी गई है।

भारत भारत सरकार ने वेरीफिकेशन के जरिए इस नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का दायरा बढ़ा दिया है।
भारत भारत सरकार ने वेरीफिकेशन के जरिए इस नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का दायरा बढ़ा दिया है। सरकार ने बड़ा बदलाव कर दिया है , पूरे भारत में गाड़ियों की बिना किसी रोक-टोक आवाज है सुनिश्चित करने के लिए भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन नियम को लागू किया गया था। इस नियम के तहत नई गाड़ियों में सीरीज के नंबर प्लेट के साथ एक से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होती।

अब नियमित रजिस्ट्रेशन चिह्न वाले वाहनों को भी बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन चिह्न में बदला जा सकता है।
सरकार ने इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने BH सीरीज के दायरे को व्यापक बनाने के लिए पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को BH- सीरीज रजिस्ट्रेशन में बदलने की अनुमति दी है। आआपको बता दें इससे पहले केवल नई गाड़ियों को ही ये नंबरप्लेचट दिए जा सकते थे। अब नियमित रजिस्ट्रेशन चिह्न वाले वाहनों को भी बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन चिह्न में बदला जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment