Anju Rafale Love Store :- कुछ दिनों से सीमा हैदर का मामला सुर्खियां बटोर रहा है इसी बीच सीमा हैदर की तरह ही राजस्थान से एक और मामला सामने आया है जिसमें दो बच्चों की मां अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है बता दें कि उस महिला का नाम अंजू राफेल है और उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए सीमापार लड़के से हुई थी
Anju Rafale Love Store :- बता दें कि अंजू भिवाड़ी के रहने वाली है और एक वन कंपनी में कार्य करती है साथ ही उनका पति एक निजी कंपनी में कार्यरत है संजू राफेल ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की है कि वह नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खेबर पुख्त्तूनख्वा प्रांत में पहुंचे चुकी है और इस लड़के से दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई है
Anju Rafale Love Store :- वही अंजू के बच्चे का कहना है कि इस बात की उन्हें कोई भनक नहीं है कि उनकी मां कहां है और वह फिलहाल अभी अपने पिता के साथ रह रहे हैं जिसके बाद अंजू के पति ने कहा कि उनकी शादी 2007 में हुई थी और अंजू राफेल मूल रूप से ग्वालियर की निवासी है और अंजू के पति ने कहा कि मैंने मेरी पत्नी को 20 जुलाई को फोन लगाया था लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया जिसके 2 दिनों बाद सोशल मीडिया के जरिए अंजू ने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए लाहौर में है और तीन-चार दिन में वापस लौट आएगी अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनाया था और उसके पति ने बताया कि वह जयपुर जा रही है
Anju Rafale Love Store :- मामले की भनक पढ़ते ही भिवाड़ी थाना पुलिस और सीआईडी अधिकारी मौके पर पहुंचे कर परिवार वालों से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं अंजू के बच्चों का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता की मां तीन-चार दिन से घर से बाहर है भाई अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था