Maruti Baleno को अब मात्र 1 लाख में बनाये अपना , देखिये फीचर्स और इसका अट्रेक्टिव लुक छोड़ता हे पीछे

Harish Meena
3 Min Read

Maruti Baleno को अब मात्र 1 लाख में बनाये अपना , देखिये फीचर्स और इसका अट्रेक्टिव लुक छोड़ता हे पीछे आज की इस पोस्ट में हमने मारुती की इस बेहतरीन कार के बारे में , भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक सेगमेंट कारों की है। अगर हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में आपको कई कंपनियों की बेहतरीन से बेहतरीन कारें देखने को मिल जाएंगी। इस सेगमेंट में मारुति बलेनो का नाम काफी प्रचिलित है। कंपनी ने अपनी इस कार को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है और इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिया है।

कंपनी की कार मारुति बलेनो का सिग्मा वेरिएंट जोकि इसका बेस मॉडल है, वो आपको बाजार में 6,61,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इसकी ऑन रोड कीमत 7,44,251 रुपये है। अगर आप इस कार को इक्कठे 7.4 लाख रुपये खर्च किये बिना खरीदना चाहते हैं। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान का उपयोग कर सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर इस कार को खरीदने का तरीका आपको बताएंगे

read more : Tubewell connection : सिंचाई करनी होगी आसान सरकार देगी ट्यूबवेल कनेक्शन बिना खर्च के आसानी कर सकते हो सिंचाई !

Attractive finance plans are available on Maruti Baleno

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो मारुति बलेनो  के सिग्मा वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 6,44,351 रुपये का लोन दे देगी। उसके बाद 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट आपको कंपनी के पास जमा करना होगा और ऐसा करने के बाद आप इस कार को खरीद सकते हैं। आपको बता दें की बैंक से इस कार को खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इस दौरान हर महीनें बैंक 13,627 रुपये की ईएमआईं लेती है।

read more : Solar Penal Yojana 2023 : बिजली बिल से पाएं छुटकारा,सरकार लगा रही घर की छत पर फ्री में सोलर पैनल।

Specifications of Maruti Baleno

कंपनी की कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 88.50 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

Jan Dhan Yojana 2023 : मध्यप्रदेश सरकार ने चलाया नया चलन, जनधन योजना के तहत मिलेगी ₹10000 की राशि और फ्री में खाता खोलेगी सरकार

Share This Article
Leave a comment