सिंगोली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, एक देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड व 2 तलवार की जप्त, तीन आरोपी स्कार्पियो के साथ गिरप्तार

Harish Meena
2 Min Read

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तौलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिंगोली पुलिस को एक देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड व दो धारदार तलवार के साथ मय स्कार्पियो के तीन आरोपीगणो को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 21.07.2023 को मुखबिर सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन एमपी 19 सीबी 3102 मे इकबाल मोहम्मद पिता मुस्तकिम पठान उम्र 31 साल निवासी ग्राम भवानीपुरा थाना भेसरोडगढ, आरिफ पिता फारूख पठान उम्र 38 साल निवासी रामपुरा मोहल्ला के पास रावतभाटा व शंातीलाल पिता देवकरण गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भटसुरी थाना पीसागण जिला अजमेर के एक देशी कट्टा व व धारदार तलवार लेकर सिंगोली तरफ आ रहे है जो कोई भी घटना घटित कर सकते है। सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स के कोज्या ताल रोड आम्बा फंटा पर नाकाबंदी करते तीनो आरोपीगणो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा मय जिंन्दा राउण्ड व दो तलवार जप्त कर थाना वापसी पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रामंक 109/23 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे अवैध हथियार के संबंध मे विवेचना जारी है।

PM Kisan KYC New 2023 : ईकेवाईसी  के लिए जल्दी करें आवेदन ईकेवाईसी  की अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक! 

Share This Article
Leave a comment