Maruti New Eeco 2023 : Innova का बैंड बजाने आई मार्केट में नई Maruti Eeco मारी मार्केट में एंट्री, धमाकेदार फिचर्स के साथ जिसे देख कर हो जाओगे खुश।

Harish Meena
4 Min Read
sourcess by youtube

Maruti New Eeco 2023 : Innova का बैंड बजाने आई मार्केट में नई Maruti Eeco मारी मार्केट में एंट्री, धमाकेदार फिचर्स के साथ जिसे देख कर हो जाओगे खुश।धमाकेदार फ्यूचर के साथ आई कुछ नए ब्रांडेड फीचर के साथ  Innova का नाम तो आपने सुना ही होगा. लेकिन अब इसे तगड़ा झटका लगा है. दरअसल मारुति Eeco के मार्केट में एंट्री मारते ही Innova की हालत खराब हो गयी है. इसे नई Eco में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे.

हम आप हम आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस न्यूज़ में maruti eeco के बारे में आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुति सुजुकी ने नई मारुति ईको में एक नहीं बल्कि कुल 13 नए वेरिएंट पेश किए हैं। इन सभी वेरिएंट्स में कार्गो, एम्बुलेंस और टूर ऑप्शन मिलेंगे. असल में ये एक सात-सीटर कार है. चलिए आपको उसे बाकी के फीचर्स के बारे में बताते है.

Maruti New Eeco 2023

Maruti New Eeco 2023 : Innova का बैंड बजाने आई मार्केट में नई Maruti Eeco मारी मार्केट में एंट्री, धमाकेदार फिचर्स के साथ जिसे देख कर हो जाओगे खुश।

दमदार इंजन

दमदार इंजन के साथ बात अगर इसमें मिलने मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस गाड़ी में 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलते है. यही नहीं आपको इस इंजन में 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

read more : Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है KIA Seltos Facelift 2023, अपने लाजवाब लुक और दमदार इंजन के साथ Maruti और Toyota के सूपड़ा साफ कर देगी

टॉप क्लास फीचर्स
नए फ्यूचर के साथ ब्रांडेड आपको इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें इरिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, एक केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और एक नया बैटरी-सेविंग फ़ंक्शन शामिल है। इसके अतिरिक्त, यह अन्य सुरक्षा संवर्द्धनों के बीच प्रबुद्ध खतरनाक रोशनी, दोहरी एयरबैग, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग दरवाजे और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

सेफ्टी फीचर्स
सॉफ्ट फीचर्स के साथ किसी भी गाड़ी को लेने से पहले जानना जरुरी है कि उसमे सेफ्टी फीचर्स है या नहीं. ऐसे में आपको इस कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया स्टीयरिंग व्हील, एसी के लिए रोटरी नियंत्रण जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे.
कलर ऑप्शन
यूनिक कलर के साथ आपको इस नई मारुति ईको में मिलने वाला पेट्रोल वर्शन 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. असल में इस कार में आपको एक नहीं बल्कि पांच कलर मिलते है. सॉलिड व्हाइट, मेटालिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक ग्लिस्टनिंग ग्रे और मेटालिक ब्रिस्क ब्लू.

read more : Maruti Suzuki subscription :- मारुती की Baleno उपलब्ध होगी CNG में उपलध, 14 हज़ार में शोरुम से 7 Seater XL6 लेकर आ सकते है घर, देखे क्या है मारुती का नया प्लान

कीमत और माइलेज
जानिए ऐसे मारुति की कीमत बात अगर नई मारुति ईको की कीमत ₹5.25 लाख रुपए है. रही बात माइलेज की तो यह कार 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज भी देती है.

Vivo Y27 5G :- DSLR की बेन्ड बजाने आ रहा है ये 5G स्मार्ट फ़ोन, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा बड़ा बैटरी बैकअप, लोग मोबाईल देख हो जायेंगे दीवाने

Share This Article
Leave a comment