Seema Haider News :- इन दिनों सीमा हैदर बेहद ही चर्चाओं में चल रही है जो सरहद पार कर पाकिस्तान के कराची से अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आ गई है वही सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब खूब सुर्खियां बटोर रही है और इन दिनों पाकिस्तान से भी कई बातें सामने आ रही है वही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें को सामान नामक युवक सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा है वही इस वीडियो में उसने सीमा हैदर को धोखेबाज और एक बड़ा शातिर खिलाड़ी बताया है
Seema Haider News :- मिली जानकारी अनुसार ओसामा ने अपनी बातचीत में बताया कि सीमा पब्जी खेलते हुए संपर्क हुआ था और वह पब्जी को लेकर बहुत क्रेजी थी साथ ही बताया कि मैं 2 साल से सीमा को जानता हूं और इसी गेम के दौरान हम दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए जिसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और हमारा रिलेशनशिप हो गया वही हम दोनों शादी करने वाले थे और वह भागकर मेरे पास लाहौर आने वाली थी
सीमा के पहले रह चुके चार बॉयफ्रेंड
Seema Haider News :- वही सीमा के प्रेमी ओसामा ने बताया कि सीमा को क्रिकेट का बहुत शौक था और वह भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप भी देखना चाहती थी वही क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर की भी बहुत बड़ी फैन थी जिस कारण उसने सचिन नाम के लड़के से दोस्ती की वहीं सचिन मीणा को सलाह देते हुए ओसामा ने कहा कि सीमा बहुत शातिर है उसने जैसे मुझे धोखा दिया वैसे आपको भी दे सकती है वही वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वह सीधा दुबई अपने शौहर के पास चली जाएगी वही मेरे अलावा सीमा के अभी तक चार बॉयफ्रेंड रह चुके हैं वह सभी से बड़ी सफाई के साथ झूठ बोलती थी वही उसकी खास बात यह है कि वह जब झूठ बोलती है तो किसी को झूठ का एहसास नहीं होता है
सीमा को मिल रही पाकिस्तान से धमकिया
Seema Haider News :- पाकिस्तान से एक कोर वीडियो निकल कर सामने आ रहा है जिसमें कुछ बलोच डाकू सीमा को पाकिस्तान ने वापस भेजने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं बलौज डाकुओं ने कहा सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज दिया जाए अन्यथा वह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू युवतियों और महिलाओं से बदला लेंगे इस पर पलटवार करते हुए सीमा ने कहा कि धमकी देने वाले पूर्व पति के रिश्तेदार है वह धमकी भरे वीडियो सुनकर कबराई है लेकिन डरी नहीं है वह भारत में मरने के लिए तैयार है लेकिन वह अब पाकिस्तान में फिर नहीं जाएगी
Seema Haider News :- बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची निवासी है जो कि रबूपुरा के सचिन मीणा से पब्जी गेम के दौरान संपर्क में आए उसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए नजदीक आ बढ़ती गई और 13 मई को नेपाल के रास्ते सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई साथ ही अपने 4 बच्चों को लेकर रबूपुरा पहुंची और अंबेडकर नगर में किराए पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी जिसके बाद भनक पढ़ते ही पुलिस ने सीमा और चार बच्चों के साथ सचिन फरार हो गए पुलिस टीम ने सभी हरियाणा के बल्लभगढ़ में पकड़ा था