बघाना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, नहाने गए 3 नाबालिग की डूबने से मौत, शादी की खुशियां मातम में तब्दील

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाग पिपलिया में तीन नाबालिग की डूबने से मौत हो गई है। तीनों नाबालिक शादी में शामिल होने आए थे। इस दौरान यह बड़ा हादसा हो गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार बघाना थाना क्षेत्र के बाग पिपलिया के तालाब में अफजल पिता मुराद खा मेवाती उम्र 13 वर्ष जिला कपासन, अरबाज खा पिता हकीम खा मेवाती उम्र 13 वर्ष निवासी गिलोन जगपुरा जिला राजसमंद, फरहान पीता सिराज खा उम्र 12 वर्षा निवासी बुददाखेडा जिला कपासन की मौत हो गई।एटूजेड नीमच बताया जा रहा है कि तीनों अपने परिजन के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जहां पर शादी की रस्में चल रही थी। एटूजेड नीमच ओर यह बड़ा हादसा हो गया शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। एटूजेड नीमच फिलहाल तीनों नाबालिक बालक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर उनका पीएम कर दो परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment