नीमच। जावद थाना क्षेत्र के गाँव लोध निवासी कौशल्या पिता फूलचंद बलाई उम्र 16 वर्ष को केयरवेल अस्पताल लाये थे जहाँ चिकित्सक ने यूरिन बंद होने की समस्या बताई जिसका ईलाज करवाया लेकिन स्थिति ज्यादा बिगड़ने से उदयपुर रैफर किया जिसकी रास्ते मे मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया केन्ट पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत करवाया।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियो के तबादलों की सूची जारी