NMH NEWS नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले पीजी कॉलेज के सामने रहवासी एकत्रित होकर पहुंचे। जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइनों को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। ओर 10 दिन में विद्युत लाइन हटाने की कार्रवाई प्रारंभ नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पीजी कॉलेज के सामने मकानों के ऊपर से दो 11केवी की विद्युत लाइनें गुजर रही है। जिसमें एक लाइन क़रीब 10 मकानों से व एक लाइन 3- 4 मकानों से गुजर रही है। जिससे हमेशा हादसों का भय बना रहता है। बीते 3 अगस्त 2024 को एक हादसा हुआ है। जिसमें 11 केवी लाइन की चपेट में आने से एक जीरन निवासी व्यक्ति की मौत हो गई है। विद्युत लाइन को हटाने को लेकर पूर्व में भी 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने दबाव बनाकर हटवा दिया था। रहवासीयों का कहना है कि मकानों के ऊपर से गुजर रही एक लाइन पूर्व में छोटीसादड़ी जा रही थी। जिसे बघाना फीटर से अलग करने पर उसे बंद कर दिया गया था। जो 5-7 साल से बंद थीं। इस दौरान विद्युत विभाग में लाइन को हटाने की बजाय। इसे टॉवर में जोड़ने के लिए पुनः चालू कर दिया है। इसी प्रकार दुसरी लाइन भी पालसोडा फीटर थीं जिसे भी पालसोडा ग्रिड को अलग करने पर बंद कर दिया था। लेकीन इसे भी पुनः खेतों के लिए चालु कर दिया है। ज्ञापन सौंपकर रहवासियों ने दोनों 11 केवी की विद्युत लाइन को हटाने की मांग है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी है की अगर शासन प्रशासन द्वारा 10 दिन में विद्युत लाइन हटाने को लेकर कोई भी कार्रवाई प्रारंभ नहीं की जाती है तो रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।