NMH NEWS नीमच। शहर में खाद्य विभाग की टीम में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। खाद्य विभाग की टीम ने बंसल चौड़ाई के समीप स्थित सैनी दूध डेयरी से दूध के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
दरअसल खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा अपनी टीम के साथ चलीत खाद्य प्रयोगशाला वाहन लेकर बंसल चौराहे पर पहुंचे। जहां पर चलित रेगुलेटरी से जांच की गई जिसमें कुछ रेडिशन पाए जाने व मिलावत की आशंका पर नरेश सैनी की सैनी दूध डेयरी से दूध के सैंपल लिए हैं। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने जानकारी ने बताया है कि कलेक्टर के निर्देश पर चलित खाद्य प्रयोगशाला लेकर जांच के लिए निकले थे। बंसल चौराहे के समीप स्थित दूध बेरी पर प्राथमिक जांच की गई उसके बाद सैंपल लिए गए हैं। जिसमें गाय और भैंस के दूध के अलग-अलग सैंपल लिए गए हैं। जिन्हे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट आने के बाद नियमानूसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – नीमच/अज्ञात कारणों के चलते नाबालिका ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत https://nmhnews.com/प्रशासन/bablu/5046/