भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाएं ख़त्म होने का नाम नही ले रही है। बिती रात मन्दसौर शहर के गांधी चौराहा स्थित पांडव मार्केट में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में आग लग गई। सुचना के बाद मौकै पर पहुंची पुलिस टीम ने जब सेंटर पर लगा शटर उठाया तो अंदर आग भभक रही थी। फायर फाइटर मोके पर पहुंची और डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग पर काबु पाया गया। आग लगने के बाद कुछ देर तक तो मोके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आगजनी की इस घटना का अपने मोबाइल फोन में विडीयो बनाते रहे है । बता दें की भीषण गर्मी के चलते लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच बिती मंगलवार रात शहर के मध्य स्थित इस मार्केट में देव डायग्नोस्टिक सेंटर में आगजनी की यह घटना हुई । गनिमत रही की समय रहते आग पर काबु पा लिया गया वरना मार्केट में स्थित और दुकानें भी इस आग की चपेट में आ सकती थी।